Video Call पर शादी, ब्लकमेल फिर रेप कि वारदात

अजिंक्य नगरी
0

 

 सोशल मीडिया पर नाबालिग से दोस्ती के बाद हुई हैवानियत कि शिकार

 

छत्तीसगढ़ : के जशपुर में 17 वर्षीय नाबालिग लडकी को सोशल मीडिया पर झांसे में लेकर Video Call पर शादी कर अश्लील वीडियो बनाए गए और ब्लैकमेल कर के  दुष्कर्म किया गया. मुख्य आरोपी कुंदन राज बिहार के पटना से पकड़ा गया था, जबकि उसका साथी दिलीप चौहान अब कुनकुरी से गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने पॉक्सो और आईटी एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.



 

छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले में सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग लड़की को झांसे में लेकर वर्चुअली शादी काराने, अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करके दुष्कर्म कराने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. साल पुराने इस मामले में मुख्य आरोपी कुंदन राज को पटना से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था. उसका साथी दिलीप चौहान लगातार फरार चल रहा था. गुरुवार को जशपुर पुलिस ने बडी मेहनत से कुनकुरी क्षेत्र से दिलीप चौहान को पकड़ लिया और कोर्टने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.

दरअसल, यह वारदात छातीसगड के जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र की है. पीड़ित लडकी ने अप्रैल 2022 को दुलदुला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. घटना की जड़ 2021 में हुई पड़ी, जब बिहार के पटना के निवासी कुंदन राज ने सोशल मीडिया पर लड़की की डीपी देखी और संपर्क साधा. खुद को आकर्षक बताते हुए फोन पर दोस्ती का प्रस्ताव रखा. लड़की के मना करने के बावजूद आरोपी ने नहीं माना.


सहानुभूति का हथकंडा

एक दिन व्हाट्सएप पर अपना कटा हुआ हाथ का फोटो भेजकर कुंदन ने सहानुभूति हासिल की. इसके बाद वीडियो कॉल शुरू हो गई. प्यार और शादी का झांसा देकर उसने मोबाइल पर ही वर्चुअल शादी रचा ली. शादी के नाम पर सुहागरात मनाने के बहाने पीड़िता को बरगलाया और वीडियो कॉल के दौरान अश्लील वीडियो बना लिए.


 

ब्लैकमेल की शुरुआत

जब पीड़िता ने और वीडियो बनाने से इनकार किया, तो कुंदन ने ब्लैकमेल शुरू कर दिया. धमकी दी कि पुराने वीडियो वायरल कर देगा. डर के मारे लड़की मान गई. फिर कुंदन ने अजीब मांग रखी और कहा, मैं दूर हूं, इसलिए मेरे दोस्त को भेज रहा हूं. उसके साथ सुहागरात मनाओ, मैं वीडियो कॉल पर देखूंगा.


धमकियों का जाल

पीड़िता के घरवालों और सहेलियों के नंबर उसके पास होने की धमकी से लड़की भयभीत हो गई. २०२१ अक्टूबर में कुंदन का आरोपी दोस्त, जो असल में दिलीप चौहान था वह दुलदुला थाना क्षेत्र पहुंचा था. फर्जी नाम दीपक यादव बताकर उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान कुंदन वीडियो कॉल पर सबकुछ देखता रहा.


 

वीडियो भेजकर बनाया दबाव

बाद में और वीडियो मांगने पर इनकार करने पर कुंदन ने अश्लील वीडियो पीड़िता की बड़ी बहन को भेज दिया. लोक लाज के डर से चुप रहने को मजबूर पीड़िता ने आखिरकार हिम्मत जुटाई और बहन के साथ थाने पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए दुलदुला थाने में तत्काल एफआईआर दर्ज की गई.


मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी

2022 में पुलिस ने कुंदन को पटना से गिरफ्तार किया और कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया. उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया. पूछताछ में कुंदन ने साथी दिलीप चौहान का नाम बताया, जो दुलदुला थाने का ही निवासी है. दिलीप घटना के बाद से फरार था और ठिकाने बदल-बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था.


 

पुलिस की तलाश

एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर स्पेशल टीम गठित की गई. पुलिस द्वारा मुखबिर को सक्रिय किया गया था और तकनीकी मदद ली गई. खुफिया जानकारी मिली कि दिलीप गोवा भाग गया है. पुलिस टीम गोवा पहुंची, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गया. लगातार ट्रैकिंग से पता चला कि दिलीप कुनकुरी क्षेत्र में छिपा है. १३ नवंबर २०२५ कि गुरुवार सुबह दबिश देकर 29 वर्षीय दिलीप चौहान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता ने आरोपी की पहचान कर ली. पूछताछ में दिलीप ने अपराध कबूल कर लिया. पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है.


  • Newer

    Video Call पर शादी, ब्लकमेल फिर रेप कि वारदात

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default